HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Tattoos : चीन में नाबालिगों को टैटू बनवाने पर पूरी तरह से पाबंदी, सरकार हुयी सख्त

China Tattoos : चीन में नाबालिगों को टैटू बनवाने पर पूरी तरह से पाबंदी, सरकार हुयी सख्त

चीन ने टैटू को लेकर सख्त फैसला लिया है। देश में टैटू के प्रति दीवानगी इस कदर बढ़ रही थी कि नाबालिग बच्चे शरीर पर टैटू बनवा लगे थे। चीन ने सोमवार को नाबालिगों के टैटू बनवाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Tattoos : चीन ने टैटू को लेकर सख्त फैसला लिया है। देश में टैटू के प्रति दीवानगी इस कदर बढ़ रही थी कि नाबालिग बच्चे शरीर पर टैटू बनवाने लगे थे। चीन ने सोमवार को नाबालिगों के टैटू बनवाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। शी जिनपिंग सरकार ने माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि उन्हें अपने बच्चों को टैटू बनवाने से मना करना चाहिए।

पढ़ें :- Kyrgyzstan  Foreign Students : किर्गिस्तान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ हिंसा , भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घर के अंदर रहने की दी सलाह

अब इस कम्युनिस्ट देश में 18 साल से उम्र के बच्चे और किशोर अपने शरीर पर किसी तरह का टैटू नहीं बनवा सकेंगे। चीन की सरकार ने आम लोगों और स्कूलों से भी कहा है कि इस तरह के काम को रोकें। शी जिनपिंग की सरकार ने टैटू आर्टिस्ट और टैटू शॉप को सख्त हिदायत दी है कि यदि कोई नाबालिगों को टैटू बनाते नजर आएगा तो उन्हें कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी।

अगर कोई पहले से टैटू बनवा चुका है और इस आदेश के बाद हटाना चाहता है तो उसे इसके लिए मेडिकल गाइडेंस भी दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...