फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम फिल्मों के मशहूर दिग्गज निर्माता और निर्देशक एम मणि ने इस दुनिया को अलिवदा कह दिया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि एम मणि को ‘अरोमा मणि’ (Aroma Mani ) के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। वो 84 साल के थे, जब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
Director Aroma Mani Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम फिल्मों के मशहूर दिग्गज निर्माता और निर्देशक एम मणि ने इस दुनिया को अलिवदा कह दिया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि एम मणि को ‘अरोमा मणि’ (Aroma Mani ) के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। वो 84 साल के थे, जब उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
आपको बता दें, फिल्म निर्माता के परिवार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि उन्होंने रविवार की दोपहर करीब 2.30 बजे अपने आवास पर दम तोड़ा। इस दुखद खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अरोमा मणि को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया है।
അരോമ മണി അന്തരിച്ചു#aromamani #thinkalazchanalladivasam #commissioner #dooredoorekoodukoottam #Cuestudio pic.twitter.com/dUrsJHUoUB
— Cue Studio (@cuestudio1) July 14, 2024
आपको बता दें कि फिल्म निर्माता अरोमा मणि के पार्थिव शरीर को आज भारत भवन में रखा जाएगा जहां उनके चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। उनके परिवार की तरफ से एक जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि फिल्म निर्माता उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। रविवार की दोपहर उन्होंने 84 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अरोमा मणि का अंतिम संस्कार आज अरुविक्कारा में उनके स्वामित्व वाली एक संपत्ति पर किया जाएगा।