प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के दावणगेरे में पीएम मोदी के रोड़ शो के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके काफिले की तरफ आने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज कर्नाटक (Karnataka) दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के दावणगेरे में पीएम मोदी (PM Modi) के रोड़ शो के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके काफिले की तरफ आने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। मीडिया में आई रिपोर्ट्स और वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम मोदी (PM Modi) की रैली से पहले रोड शो का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाते हुए देखा गया। गनीमत रही कि सुरक्षा में लगे जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था।