दिल्ली। साउथ दिल्ली के एक स्कूल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह अज्ञात ईमेल के द्वारा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया।
दिल्ली। साउथ दिल्ली के एक स्कूल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह अज्ञात ईमेल के द्वारा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। साउथ दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है।
अमृता स्कूल साउथ दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में है। मंगलवार सुबह सुबह ईमेल के द्वारा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गई।दक्षिणी दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि बम डिस्पोजल टीम ने स्कूल के कोने-कोने में जांच की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि, अब भी लोगों और छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि बीते एक महीने में लगातार तीन स्कूलों को इस तरह की धमकी मिल चुकी है। बीते 26 अप्रैल को दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया था।
यहां तक कि पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई थी। सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने डीपीएस पहुंचकर यहां पर जांच शुरू की साथ ही बम स्क्वॉयड टीम को भी बुलाया गया। लेकिन जांच में कुछ नहीं पाया गया।