HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चोरो के साथ थी साठगांठ, खुलासा होने पर चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

चोरो के साथ थी साठगांठ, खुलासा होने पर चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कुछ पुलिसकर्मियों की चोरो के साथ मिलीभगत का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग सहित पांच चोरो को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों की संलिप्ता का पता पुलिस अधिकारियो को चला। इसके बाद बाराबंकी के एसपी ने चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है।

By Sachin 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कुछ पुलिसकर्मियों की चोरो के साथ मिलीभगत का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग सहित पांच चोरो को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों की संलिप्ता का पता पुलिस अधिकारियो को चला। इसके बाद बाराबंकी के एसपी ने चौकी इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी पीएम नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं, जिनको कैबिनेट, संसद और संविधान से नहीं है मतलब : राहुल गांधी

शराब की दुकान से हुई थी शराब और अन्य सामान चोरी
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बनवा स्थित शराब के ठेके में बीती 31 अक्टूबर को चोरी हो गई थी। चोर दुकान से भारी मात्रा मेंशराब, सीसीटीवी कैमरे आदि सामान चोरी कर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तभी से चोरो की तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस टीम ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी राजेश, लवकुश, मुलायम, शिवा और दीलीप को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियो के पास से 350 लीटर शराब, बाइक, ईरिक्शा आदि सामान बरामद किया था।

पूछताछ में आया पुलिस कर्मियो का नाम
पकड़े गए आरोपियो से पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पूछताछ में कुछ पुलिस कर्मियो की भी इस चोरी के काम में संलिप्ता होने की जानकारी मिली। आरोप है कि ये पुलिसकर्मी चोरो के साथ मिलकर चोरी की शराब ले जाकर स्टोर करते थे और बाद में बेचते थे। इसके अलावा कई अन्य चोरियो का भी खुलासा हुआ है।

इन पुलिस कर्मियो को किया गया निलंबित
चोरो के साथ संलिप्ता पाये जाने पर जांच के बाद जहांगीराबाद एसपी अनुराग वत्स ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, दरोगा धमेंद्र कुमार, कांस्टेबल राहुल, अभय, आशीश और राजकुमार को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इस काम में सहयोग देने वाले एक होमगार्ड बसंत के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेजी है।

पढ़ें :- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...