HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. करनाल में किसानों का धरना खत्म: लाठीचार्ज की न्यायिक जांच होगी,छुट्टी पर भेजे गए एसडीएम आयुष

करनाल में किसानों का धरना खत्म: लाठीचार्ज की न्यायिक जांच होगी,छुट्टी पर भेजे गए एसडीएम आयुष

हरियाणा के करनाल जिले में किसानों का धरना खत्म हो गया है। पुलिस-प्रशासन से किसानों की वार्ता में दो मांगों पर सहमति बनी। करनाल में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों की काफी मांग सरकार ने मान ली हैं जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गतिरोध खत्म हो गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में किसानों का धरना खत्म हो गया है। पुलिस-प्रशासन से किसानों की वार्ता में दो मांगों पर सहमति बनी। करनाल में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों की काफी मांगी सरकार ने मांग ली हैं जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गतिरोध खत्म हो गया है। शनिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और हरियाणा सरकार में अपर मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को हुई लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच की जाएगी और इसकी निगरानी हाईकोर्ट के रिटायर जज द्वारा की जाएगी जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

किसानों की वार्ता में मानी गयी मांगों मे से पहली मांग यह कि, पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले की जांच होगी। वहीं, दूसरी मृतक के परिजन को DC दर पर नौकरी दी जाएगी। साथ ही आरोपी SDM छु

जांच के दौरान एसडीएम आय़ुष सिन्हा छुट्टी पर रहेंगे। देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक किसान सतीश काजल के परिवार के दो सदस्यों को स्वीकृत पदों पर डीसी दर से नौकरी का मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान अपर मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘किसानों को हम अपना भाई मानते हैं, कृषक समाज के लिए हमारा खास सम्मान है.. एक सम्मानजक समझौता हुआ है, इसलिए इस बात कि भी मैं घोषणा करना चाह रहा हूं कि इकट्ठे बैठकर बहुत ही अच्छे वातावरण में, सम्मानजक तरीके से हमारा समझौता हुआ है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...