दिल्ली से आगरा और लखनऊ जैसे शहरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 जून से FASTag लागू होने जा रहा है। जिससे इस रुट पर चलने वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से मुक्ति मिल जायेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली से आगरा और लखनऊ जैसे शहरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 जून से FASTag लागू होने जा रहा है। जिससे इस रुट पर चलने वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से मुक्ति मिल जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि शुरू में, ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच 165 किमी लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर में तीन टोल प्लाजा पर प्रत्येक तरफ दो लेन फास्टैग वाहनों के लिए आरक्षित होंगी।
वहीं शेष लेन कैश या डिजिटल रूप से टोल स्वीकार करना जारी रखेंगी। FASTag एक वाहन से जुड़ा एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) स्टिकर है। टोल बूथ के पास एक आरएफआईडी रीडर टोल टैक्स काटता है और वाहनों को गुजरने देता है। जेपी इंफ्राटेक के अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे रियायतग्राही ने तीन टोल प्लाजा पर FASTag प्रणाली को लागू करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।