HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. These are the Family Members of DK Shivakumar: जानिए, डीके शिवकुमार ने कैसे चढ़ी राजनीति की सीढ़ियां, परिवार में शामिल है ये सदस्य

These are the Family Members of DK Shivakumar: जानिए, डीके शिवकुमार ने कैसे चढ़ी राजनीति की सीढ़ियां, परिवार में शामिल है ये सदस्य

कांग्रेस के संकटमोचक बन कर उभरे कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। साल 2020 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कांग्रेस के संकटमोचक बन कर उभरे कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।साल 2020 में डीके शिवकुमार को कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया था।जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। यह ऐसा समय था जब कांग्रेस राज्य में अपने बुरे दौर से गुजर रही थी, सिद्धारमैया कैबिनेट में रहे कई मंत्री तक अपना चुनाव हार गए थे।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

डी के शिवकुमार कांग्रेस पार्टी के पुराने वफादार नेता हैं। वे राज्य में वोक्कालिगा समुदाय के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। साल 1989 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कभी कांग्रेस छोड़ किसी दूसरी पार्टी की तरफ झांककर नहीं देखा।

उन्होंने आठवीं बार कनकपुरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। उन्हें साल 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप में करीब दो महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी बिताने पड़े थे।

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के परिवार में हैं ये लोग

डीके शिवकुमार का पूरा नाम डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा शिवकुमार हैं। उनके पिता का नाम डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा और माता का नाम गौरम्मा है। डीके शिवकुमार का जन्म बेंगलुरु के नजदीक कनकपुरा में हुआ था। वह वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। डीके शिवकुमार की पत्नी का नाम ऊषा शिवकुमार है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

डीके शिवकुमार दो बेटियां और एक बेटा है

दोनों ने साल 1993 में शादी की थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान ऊषा ने कनकपुरा में घर-घर जाकर लोगों से अपने पति शिवकुमार के लिए वोट मांगे थे।डीके शिवकुमार के भाई का नाम डीके सुरेश यानी डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा सुरेश है। शिवकुमार की दो बेटियां ऐश्वर्या और आभरण हैं। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आकाश है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...