HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इन बॉलीवुड सेलेब्स को अंतिम समय में उनके परिवार ने कर दिया उनका त्याग, वजह उड़ा देगी होश

इन बॉलीवुड सेलेब्स को अंतिम समय में उनके परिवार ने कर दिया उनका त्याग, वजह उड़ा देगी होश

आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हे उनके अंतिम समस्या में उनके परिवार ने छोड़ दिया (त्याग कर दिया) था।आपको बता दें एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे स्टार हैं जिंहोने फेम का स्वाद तो चखा लेकिन अपने अंतिम समय में अपने ही परिवार के अपनेपन का स्वाद नहीं चख पाये।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी ये बात आपने कई बार सुनी होगी। कई हद तक ये बात सच भी है। क्योंकि आज हम जो आपको बात बताने जा रहें हैं उसे सुन आपको यकीन हो जाएगा कि ये बात 100 टका सच है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हे उनके अंतिम समस्या में उनके परिवार ने छोड़ दिया (त्याग कर दिया) था।

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें

आपको बता दें एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे स्टार हैं जिंहोने फेम का स्वाद तो चखा लेकिन अपने अंतिम समय में अपने ही परिवार के अपनेपन का स्वाद नहीं चख पाये। आए जनतें हैं आखिर कौन हैं ये बॉलीवुड सेलिब्स…

मीना कुमारी

पाकिज़ा फिल्म मे गीता कपूर के साथ ही काम करने वाली मीना कुमारी की भी किस्मत गीता जैसी ही रही थी। ट्रेजड़ी क्वीन कहलाने वाली मीना कुमारी को पति कमल अमरोही से हुए तलाक के बाद शराब की लत लग गई थी। उनके पास अपने ईलाज को भी पैसे नहीं बचे थे। वे सुपरहिट फिल्म पाकिज़ा के रीलीज होने के कुछ हफ्तों बाद ही चल बसीं। अपने आखिरी वक्त एकदम अकेली थीं।

परवीन बाबी

पढ़ें :- नए साल के मौके पर मुंबई के खारघर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा कि-कुछ खूबसूरत होने वाला है

70 के दशक की सबसे ग्लैमरस अदाकारा परवीन बाबी की 2005 में मानसिक बिमारी के कारण मृत्यु हो गई। उनका शरीर उनके मृत्यु के तीन दिन बाद मिला था। डॉक्टरों के अनुसार वे कई दिनों से भूखीं थीं क्योंकि उनके पेट में खाने की कोई टुकड़ा नही मौजूद था।

अचला सचदेव

वो मेरी जोहरजाबी के इस खूबसूरत चेहरे का अंत मुफलिसी में ही हुई. जिंदगी के आखिरी दिनों में उनके बेटे-बेटी भी अस्पताल में उनसे मिलने को नहीं आए।

गीतांजली नागपाल

90 के दशक की इस टॉप मॉडल को दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए पाया गया था। बाद में उन्हें एक अस्पताल के मानसिक चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया।

पढ़ें :- गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे फेमस सिंगर अरमान मलिक, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

राज किरण

राज किरन पर ही फिल्म अर्थ का मशहूर गाना ‘तुम इतना जो मुस्करा रहे हो’ फिल्माया गया था। डिप्रेसन में जाने के बाद इस कलाकार को उसके परिवार ने त्याग दिया था।

गीता कपूर

क्लासिक फिल्म पाकिज़ा की यह अभिनेत्री हाल ही में सुर्खियों में थी। स बुजुर्ग अदाकारा को उनका परिवार और पुत्र ने अस्पताल में छोड़ दिया था और करीब महीने से इनके इलाज का बिल चुकता नहीं किया था। जब कैमरे पर रोती इन बुजुर्ग आंखों ने फिल्मी जगत की चेतना को झकझोड़ा तो जरूर कुछ हाथ इस बुजुर्ग अदाकारा की मदद को पहुंचे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...