HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Diabetes के रोगियों के लिए ये पांच चीजें हैं बेहद फायदेमंद, शुगर लेवल होगा नियंत्रित

Diabetes के रोगियों के लिए ये पांच चीजें हैं बेहद फायदेमंद, शुगर लेवल होगा नियंत्रित

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और अव्यवस्थित जीवन शैली का नतीजा डायबटीज की समस्या। डायबिटीज एक भयानक रोग है, इसको नियंत्रित करने के लिए रोगी को अपने खान-पान और जीवनशैली पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और अव्यवस्थित जीवन शैली का नतीजा डायबटीज की समस्या। डायबिटीज एक भयानक रोग है, इसको नियंत्रित करने के लिए रोगी को अपने खान-पान और जीवनशैली पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

पढ़ें :- health care: इन चीजों को बहुत अधिक पकाने से सेहत को होते हैं ये नुकसान

डायबिटीज (Diabetes)बढ़ने पर उसे नियंत्रित करने के लिए खान-पान पर नियंत्रण करने के साथ ही दवा या इंसुलिन उपचार करना पड़ता है। हालांकि डायबिटीज (Diabetes) का बढ़ना जितना खतरनाक होता है, उतना ही ब्लड शुगर लेवल लो होना भी घातक होता है। ये समस्या किसी को भी हो सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे है शुगर को नियंत्रित करने के कुछ घरेलू उपाय।

 आंवले का पाउडर

शुगर (Sugar) को कम करने के लिए आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें। आंवले में  क्रोमियम, कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन होता है यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने का काम करता है।

दालचीनी पाउडर

पढ़ें :- Benefits of bitter gourd juice: डायबिटीज के साथ साथ तमाम बीमारियों में फायदा करता है करेले का जूस

शुगर (Sugar) को नियंत्रत करने के लिए दालचीनी भी मदद कर सकती है। इसके लिए दिनभर में दो बार एक ग्लास पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर धीरे-धीरे घूंट-घूंट कर पीने से शुगर को कम करने में मदद मिलेगी।

मेथी दाना

मेथी दाना भी शुगर (Sugar) को कम करने में सहायक हो सकता है। इसके लिए रात में पानी में दो चम्मच मेथीदाना भिगो दें।  सुबह इसी मेथीदाने के साथ पानी को पी ले। आपको मेथी दाने को पीने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो इसका पाउडर बनाकर भी खाली पेट गुनगुने पानी के साथ पी सकते है।

जामुन  शुगर के रोगियों के लिए  फायदेमंद

जामुन भी शुगर (Sugar) के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। शुगर के रोगियों को जामुन अधिक खाना चाहिए साथ ही  जामुन की गुठलियों को सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें। इसे सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लें। इससे शुगर नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

पढ़ें :- Health care: इन पांच चीजों को खाने से शरीर से कोसो दूर भागेंगी डायबिटीज और हार्ट से संबंधित बीमारियां

करेला और एलोवेरा का रस भी फायदेमंद

शुगर (Sugar) को कम करने के लिए करेला, एलोवेरा व खीरे का रस बहुत लाभदायक है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...