HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Thick Shiny Beautiful Hair Tips: बालों की ग्रोथ बढ़ाने से लेकर चमकदार और घना बनाने के लिए रामबाण है इलाज हैं शिकाकाई

Thick Shiny Beautiful Hair Tips: बालों की ग्रोथ बढ़ाने से लेकर चमकदार और घना बनाने के लिए रामबाण है इलाज हैं शिकाकाई

शिकाकाई में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। अगर आपको डैंड्रफ सी समस्या है तो आप इसे स्कैल्प पर लगाए डैंड्रफ और इससे होने वाली खुजली दोनो में आराम मिलेगा। एंटी हेयर फॉल ट्रीटमेंट की तरह भी शिकाकाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Thick Shiny Beautiful Hair Tips:  शिकाकाई बालों की हर समस्या के लिए औषधि है। इसे अलग अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। शिकाकाई में विटामिन ए, डी, सी के और कई एंटी ऑक्सीडेट्स मौजूद होते है। जो बालों को बढ़ने में मदद करते है।

पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स

शिकाकाई से हेयर फॉलिक्लस को भी फायदा होता है। शिकाकाई बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। इतना ही नहीं स्कैल्प की भी अच्छ तरह से सफाई करने में मदद करता है।

Thick Shiny Beautiful Hair Tips

शिकाकाई में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आप इसे स्कैल्प पर लगाए डैंड्रफ और इससे होने वाली खुजली दोनो में आराम मिलेगा। एंटी हेयर फॉल ट्रीटमेंट की तरह भी शिकाकाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बालों को काला, घना और मुलायम बनाने के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों पर शिकाकई को सादा लगा सकती है। इसके लिए दो से तीन चम्मच शिकाकाई पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।

पढ़ें :- Hair mask of hibiscus flowers: गुड़हल के फूल और इसकी पत्तियों में छिपा हैं खूबसूरत बालों का राज, ऐसे करें इस्तेमाल, होते हैं कमाल के फायदे

Thick Shiny Beautiful Hair Tips

अब इस पेस्ट को अपने बालों में 15 से बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। इसके बाद धो लें। इसके अलावा अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो शिकाकाई और नीबूं का रस डालकर पेस्ट बना लें। इसके लिए शिकाकाई को पानी में उबालिए और इसमें आधा नींबू का रस डाल दीजिए।

ठंडा करके बालों में लगा लें कुछ देर बाद धो लें। इसे आप हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकती है। इसके अलावा अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे है और चमक के लिए शिकाकाई पाउडर में दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाकर आधा घंटा तक के लिए छोड़ दें। फिर धो लें। बालो का झड़ना और अन्य समस्याएं दूर हो जाएंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...