HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Third day of Navratri: नवरात्रि व्रत में चाय के साथ आनंद लें गर्मा गर्म सिंघाड़े के आटे की पकौड़ी

Third day of Navratri: नवरात्रि व्रत में चाय के साथ आनंद लें गर्मा गर्म सिंघाड़े के आटे की पकौड़ी

आज 01 अप्रैल दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा की जाती है। मां चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Shinghde ke aate ki pakaudi: आज 01 अप्रैल दिन मंगलवार को चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा की जाती है। मां चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण से इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है।

पढ़ें :- Stuffed ladyfinger: भिंडी की सब्जी है फेवरेट, तो आज डिनर में ट्राई करें चटपटी भरवां भिंडी

अधिकतर लोग नौ दिनों तक नवरात्रि का व्रत रखते है और फलाहार का सेवन करते है। ऐसे लोगो के लिए आज हम सिंघाड़े के आटे की पकौड़ी की रेसिपी लेकर आये है। फलहारी पकोड़े व्रत के दौरान खाने के लिए स्वादिष्ट, कुरकुरे और झटपट बनने वाले स्नैक हैं। इन्हें आप दही की चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ खा सकते हैं।

फलहारी पकोड़े बनाने के लिए सामग्री:

1 कप सिंघाड़े का आटा (या कुट्टू का आटा)

2 उबले हुए आलू (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)

पढ़ें :- Chaitra Navratri 2025: आज नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को लगाएं उनका प्रिय मालपुआ का भोग

1/2 कप मखाने (भूनकर दरदरे कुटे हुए) (वैकल्पिक)

2 टेबलस्पून मूंगफली (भुनी और दरदरी पिसी हुई)

1 टीस्पून हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

1/2 टीस्पून सेंधा नमक

पढ़ें :- Navratri fast: नवरात्रि व्रत में ट्राई करें कुट्टू की पूरी के साथ दही वाले आलू, लंबे समय तक भरा रहेगा पेट

1 टीस्पून धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)

पानी (जरूरत अनुसार)

तेल/घी (तलने के लिए)

फलहारी पकोड़े बनाने का तरीका

1. एक बड़े बाउल में सिंघाड़े का आटा, कटे हुए उबले आलू, भुने मखाने और मूंगफली डालें।

2. इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च और धनिया पत्ती मिलाएँ।

पढ़ें :- Video : नवरात्रि के दूसरे दिन राहुल गांधी माता वैष्णो देवी का दर्शन करने पहुंचे हैं, कटरा से मंदिर तक लगभग 12-14 किलोमीटर यात्रा पैदल पूरी की

3. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें (बैटर ज्यादा पतला न हो)।

4. कढ़ाई में तेल या घी गरम करें।

5. जब तेल मध्यम गरम हो जाए, तब छोटे-छोटे पकोड़े बनाकर तेल में डालें।

6. पकोड़ों को गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक तलें।

7. टिशू पेपर पर निकालें और गरम-गरम परोसें।

परोसने के लिए:

दही-पुदीना चटनी या मूंगफली की चटनी के साथ खाएँ।

पढ़ें :- Sabudana Khichdi: नवरात्रि व्रत में इस तरह से बनाएं साबूदाना खिचड़ी, एक एक दाना बनेगा अलग अलग

ऊपर से थोड़ा चाट मसाला (व्रत वाला) डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं।

टिप्स:

आप इसमें ग्रेट किया हुआ कच्चा केला या अरबी भी मिला सकते हैं।

चाहें तो पकोड़ों को घी में सेंककर कम तेल में भी बना सकते हैं।

मखाने और मूंगफली डालने से यह और भी कुरकुरे बनते हैं।

स्वादिष्ट और कुरकुरे फलहारी पकोड़े तैयार हैं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...