HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार्दिक पांड्या की कप्तानी का दिवाना हुआ ये गेंदबाज, तारीफ में कहीं ये बातें…

हार्दिक पांड्या की कप्तानी का दिवाना हुआ ये गेंदबाज, तारीफ में कहीं ये बातें…

टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हरफनमौला हैं। कुछ दिनों पहले उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन आईपीएल 2022 में उनके नेतृत्व में टीम ने कमाल का प्रदशर्न करते हुए विजेता बनी। इसके बाद सभी दिग्गज हार्दिक पांड्या की तारीफ करने लगे। बीसीसीआई ने भी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हरफनमौला हैं। कुछ दिनों पहले उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन आईपीएल 2022 में उनके नेतृत्व में टीम ने कमाल का प्रदशर्न करते हुए विजेता बनी। इसके बाद सभी दिग्गज हार्दिक पांड्या की तारीफ करने लगे। बीसीसीआई ने भी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

वहीं, इस बीच गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने अपने कप्तान की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उनकी कप्तानी की खूबियां भी गिनवाई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा हार्दिक पंड्या बहुत शांत और आत्मविश्वासी हैं, और उन्हें पता है कि किस समय क्या फैसला लेना है?

बता दें कि, आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे। उनहोंने कहा कि वो जिस कप्तानों के अंडर में खेले हैं उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  बेस्ट हैं। उन्होंने आगे कहा वह एक गेंदबाज का कप्तान हैं। अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो वह आपको अपने फैसले खुद लेने देते हैं। इससे एक गेंदबाज का आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं कहूंगा कि वह सबसे अच्छा कप्तान है जिसके अंडर मैंने खेला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...