HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. दुनिया के इस देश को फिर किया गया लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्रालय की सहमति से लिया फैसला

दुनिया के इस देश को फिर किया गया लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्रालय की सहमति से लिया फैसला

मिडिल ईस्ट (Middle East) के देशों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ईरान में पड़ रही ‘अभूतपूर्व’ गर्मी को देखते हुए सरकार ने मंगलवार (1 अगस्त) को 2 दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान स्कूल, बैंक और सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

तेहरान। मिडिल ईस्ट (Middle East) के देशों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ईरान में पड़ रही ‘अभूतपूर्व’ गर्मी को देखते हुए सरकार ने मंगलवार (1 अगस्त) को 2 दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान स्कूल, बैंक और सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। ईरानी मीडिया (Iranian Media) के अनुसार, बुजुर्गों और स्वास्थ्य संबंधी समस्या वाले लोगों को घर से बाहर ना निकलने से बचने की सलाह दी है।

पढ़ें :- Video: डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी सभा में पत्नी मेलानिया को किया KISS; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सरकारी प्रवक्ता अली बहादोरी जोहरामी (Government Spokesperson Ali Bahadori Johraimi) ने आईआरएनए (IRNA) के हवाले से बताया कि सरकार की कैबिनेट ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पूरे देश में बुधवार और गुरुवार को अवकाश घोषित करने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सहमति से लिया है।

पिछले 24 घंटों में पश्चिमी ईरान के देहलोरन में सबसे अधिक तापमान 25⁰ सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, दक्षिणी शहर अहवाज में पिछले सप्ताह 121⁰F (51⁰ सेल्सियस) दर्ज किया गया था। दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में बढ़ते तापमान और धूलभरी आंधियों की वजह से हाल के दिनों में 1,000 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, धूप के संपर्क में आने की वजह से हीटस्ट्रोक का खतरा रहता है। इसलिए लोगों को 10 बजे से 4 बजे तक घरों में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, कर्मचारियों के काम करने के घंटों में बदलाव किया गया है और पावर ग्रिड को खराब होने से बचाने के लिए कर्मचारी धूप होने से पहले ही काम शुरू कर देते हैं। मालूम हो कि जून में भी भीषण गर्मी की वजह से पूरे देश में शटडाउन लगाया गया था।

मालूम हो कि क्लाइमेट चेंज (Climate Change) की वजह से पूरी दुनिया भीषण गर्मी झेल रही है। पिछला महीना जुलाई हजार वर्षों में सबसे गर्म महीना घोषित किया गया है। जुलाई में एशिया, यूरोप और अमेरिका सहित दुनिया के सभी देश प्रचंड गर्मी से झुलस रहे हैं।

पढ़ें :- इजरायल हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर का आया बयान, कहा-उनके गलत अनुमानों को पूरी तरह से विफल किया जाना चाहिए

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...