HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. सीमा हैदर ने नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा जांच को ऐसे दिया था चकमा, सचिन के लिए काट ली थी हाथ की नस

सीमा हैदर ने नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा जांच को ऐसे दिया था चकमा, सचिन के लिए काट ली थी हाथ की नस

पबजी खेल (Pubg Game) में पार्टनर सचिन के प्यार पाकिस्तान (Pakistan) से भारत पहुंची सीमा हैदर बेहद खुश हैं, उन्हें भारत के लोग और यहां के रीति-रिवाज बेहद पसंद आ रहे हैं। वहीं, सीमा से मिलने के लिए सचिन के घर लोगों की भीड़ लगी रह रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। पबजी खेल (Pubg Game) में पार्टनर सचिन के प्यार पाकिस्तान (Pakistan) से भारत पहुंची सीमा हैदर बेहद खुश हैं, उन्हें भारत के लोग और यहां के रीति-रिवाज बेहद पसंद आ रहे हैं। वहीं, सीमा से मिलने के लिए सचिन के घर लोगों की भीड़ लगी रह रही है। इसके अलावा सीमा से मीडियाकर्मी में भी लगातार पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सचिन से दोस्ती, उनके पाकिस्तान से भारत पहुंचने और नेपाल की सुरक्षा जांच से संबंधित तमाम सवालों को लेकर खुलासे किए हैं।

पढ़ें :- Seema Haider Pregnancy Video : सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, प्रेगनेंसी किट शेयर कर दी गुड न्यूज

भारत आने के बाद अब सीमा यहां के रंग में रंग चुकी हैं, वो यहां पर एक हिन्दू महिला (Hindu Woman) की तरह रह रही हैं। पूजा पाठ करने के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेती हैं। उनके और सचिन के बीच प्यार को लोग अब ‘गदर : एक प्रेम कथा’ फिल्म की तरह देख रहे हैं। वहीं, लोगों के मन में अब भी सवाल है कि आखिर सीमा ने पाकिस्तान (Pakistan) से नेपाल (Nepal) तक का सफर कैसे तय किया और वह नेपाल से सुरक्षा जांच को चकमा देने में कैसे कामयाब रहीं।

ऐसे नेपाल बार्डर पर सीमा ने सुरक्षा जांच को दिया चकमा

सीमा (Seema) ने अपनी और सचिन (Sachin) की प्रेम कहानी के बारे में कुछ अन्य जानकारी दी। उसने बताया कि वह अक्सर देर रात तक फोन पर बातचीत करते थे। सचिन के नाराज होने पर वह कई बार अपने हाथ की नसें भी काट चुकी है। सीमा, सचिन के साथ शादी करके भारत में ही रहना चाहती थी। सचिन भी चाहता था कि वह सीमा के साथ ही पूरी जिंदगी बिताए। सीमा ने बताया कि उसने भारत आने के लिए पहले वीजा के अप्लाई किया था मगर पाकिस्तानी और मुस्लिम होने की वजह से वीजा नहीं मिल पाया। फिर ट्रैवल एजेंट ने सीमा को बताया कि वो कैसे भारत जा सकती है। फिर ठीक दो महीने बाद यानि 11 मई को सीमा एक बार फिर टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) पर नेपाल पहुंची। लेकिन इस बार उसके चार बच्चे भी साथ में थे।

काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा वो एक प्राइवेट गाड़ी के जरिए पहुंची। फिर उसने पोखरा से दिल्ली चलने वाली एक प्राइवेट बस बुक की। सीमा ने बताया कि नेपाल से भारत आने के दौरान बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों की पूछताछ के समय उसने सचिन को अपना पति बताया था। सचिन के मुताबिक नेपाल में सीमा की मर्जी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उसकी शादी हो चुकी है। सीमा धर्म परिवर्तन कर चुकी है और अब उसकी पत्नी है, इसलिए अब सीमा के बच्चे भी उसके हुए।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...