HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. सबकी छुट्टी करने आ गई यह नई Sedan जाने क्या है फीचर्स

सबकी छुट्टी करने आ गई यह नई Sedan जाने क्या है फीचर्स

सेडान कार का इंडियन मार्केट में अलग ही खरीदकार वर्ग है। कंपनी ने भारतीय बाजार में  Skoda कंपनी ने अपनी Slavia को नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। कार लगभग 19.47 kmpl की माइलेज देती है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Sedan Cars: सेडान कार का इंडियन मार्केट में अलग ही खरीदकार वर्ग है। कंपनी ने भारतीय बाजार में  Skoda कंपनी ने अपनी Slavia को नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। कार लगभग 19.47 kmpl की माइलेज देती है।

पढ़ें :- Raptee HV T30 Bike : रैप्टी एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक बाइक लॉन्च हुई , जानें रेंज और कीमत

जाने क्या है कार का फीचर 

कंपनी ने इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिया है जो लोगों कि काफी पसंद आ रहा है। Skoda Slavia में नए वेरिएंट में 1.5 L TSI पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह कार शुरूआती कीमत 11.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। कार में 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

कार में 521 Litres का बूट स्पेस 

बताया जा रहा है कि Skoda Slavia में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन मिलते हैं। बाजार में यह कार Hyundai Verna और Honda City को टक्कर देती है। कार में 521 Litres का बूट स्पेस है। कार में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...