चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadishan) ने इतिहास रच दिया है। ये इतिहास उन्होंने तब रचा जब आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एन जगदीशन (N Jagadishan) कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया।
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadishan) ने इतिहास रच दिया है। ये इतिहास उन्होंने तब रचा जब आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एन जगदीशन (N Jagadishan) कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया।
हालांकि, इसके बाद जगदीशन (N Jagadishan) ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है और ऐसा लग रहा है कि चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज करके गलती कर दी है। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी की छह पारियों में उन्होंने 799 रन बनाए हैं।
वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार पांच पारियों में शतक लगाया है और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में उनका औसत 159.80 और स्ट्राइक रेट 125.82 का है। यही नहीं उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी इनके आगे फिकी हो गई है।
जगदीशन के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी में पांचवें शतक के साथ ही जगदीशन (N Jagadishan) लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है।