HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 94 प्रत‍िशत अंक पाने के बाद भी फेल हो गई यह छात्रा,पढें पूरी खबर

94 प्रत‍िशत अंक पाने के बाद भी फेल हो गई यह छात्रा,पढें पूरी खबर

उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में दसवीं के र‍िजल्‍ट का एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 10 वीं की छात्रा का  94 प्रत‍िशत अंक आए हैं लेक‍िन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में दसवीं के र‍िजल्‍ट का एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 10 वीं की छात्रा का  94 प्रत‍िशत अंक आए हैं लेक‍िन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

बता दें कि यह छात्रा उत्‍तर प्रदेश के अमेठी की रहने वाली है। वह परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक पाए है लेक‍िन वह फेल हो गई है। प्रैक्टिकल में 180 की जगह 18 अंक पाकर छात्रा फेल हुई है। छात्रा का 402 अंक मिले है। लेकिन प्रैक्‍ट‍िकल में उसे सिर्फ  318 अंक ही म‍िले है।

स्‍कूल प्रशासन का कहना है क‍ि छात्रा पढ़ने में बहुत होश‍ियार है और उसे स्‍कूल ने प्रैक्‍ट‍िकल में हर व‍िषय में 30 मार्क्‍स द‍िए थे। लेकिन बोर्ड द्वारा गलती के कारण उसको प्रत्येक विषय में 3 नंबर शो कर रहा है। स्‍कूल प्रशासन का कहना है क‍ि अगर छात्रा को प्रैक्‍ट‍िकल में द‍िए गए 30-30 मार्क्‍स जोड़ द‍िए जाएं तो उसका टोटल 600 में से 562 होता है।

र‍िजल्‍ट के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है। परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...