आप अपने दांतो को चमकाने और सफेद करने के लिए कोलगेट मंजन का इस्तेमाल सालों से कर रही होंगी। पर क्या आपको पता है कोलगेट टूथपेस्ट दांतों के साथ साथ चेहरे को गोरा करने और कोहनी और घुटनों के कालेपन को भी दूर करता है।
Toothpaste will remove blackness: आप अपने दांतो को चमकाने और सफेद करने के लिए कोलगेट मंजन का इस्तेमाल सालों से कर रही होंगी। पर क्या आपको पता है कोलगेट टूथपेस्ट (Toothpaste) दांतों के साथ साथ चेहरे को गोरा करने और कोहनी और घुटनों के कालेपन (blackness) को भी दूर करता है।
तो चलिए आपको बताते हैं इसे लगाने का तरीका। पर इससे पहले जान लें कि किसी भी तरह की नई एक्सपेरिमेंट को सीधे अपने चेहरे पर लगाने से पहले चेक जरुर कर लें कि आपको सूट कर रहा है या नहीं।
चेहरे को निखारने और स्किन को गोरा बनाने के लिए टूथपेस्ट (Toothpaste) एक उत्तम घरेलू उपचार है। आपको सिर्फ इतना करना है – एक टेबलस्पून टूथपेस्ट में थोडा सा नीबू का रस मिलाएं। त्वचा के रंग को निखारने के लिए इस मिश्रण को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाए। अगर किसी प्रकार की खुजली या दिक्कत न हो रही हो तो थोड़ी देर लगा रहने दे फिर दो लें।
चेहरे के मुंहासों के लिए टूथपेस्ट (Toothpaste) बहुत फायदेमंद है। जब भी मुंहासे चेहरे पर निकलने लगे तो उनपर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगायें। अगली सुबह मुंहासा आपको सूखा हुआ दिखेगा तथा दाग भी नहीं दिखेगा।
टूथपेस्ट (Toothpaste) से आप त्वचा के दाग धब्बे दूर कर सकते हैं। टूथपेस्ट और दूध का मिश्रण बनाएं तथा इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसे चेहरे पर लगाएं।
टूथपेस्ट (Toothpaste) की मदद से चेहरे की झुर्रियों को कम किया जा सकता है। आपको सिर्फ इतना करना है कि थोड़ी सी टूथपेस्ट झुर्रियों वाले स्थान पर लगाएं तथा रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें। दूसरे दिन इसे धो लें।
टूथपेस्ट (Toothpaste) की मदद से काले धब्बों को हल्का किया जा सकता है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको टूथपेस्ट में टमाटर का रस मिलाने की जरुरत होती है।
ब्लैकहैड्स को दूर करने के लिए टूथपेस्ट को अखरोट स्क्रब के साथ मिलाकर लगा सकती हैं।
चेहरे पर जिस जगह पर कील मुंहासे हो रहे हो वहां पर जरा सा कोलगेट मंजन लगा दे फर्क आप खुद ही देखेगे।