राजू कलाकार जो की हाल ही में ‘दिलों पर चलाई छुरियाँ’ गाकर फेमस हुए हैं। अब इनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग किस्मत बदलने पर दुहाई दें रहे हैं। इस वायरल वीडियों में राजू के साथ एक सुंदर सी महिला बैठी हुई है जो की उनसे बात कर रही है और वो कंकड़ बजा कर अपना गाना गाते दिख रहे हैं।फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग राजू कलाकार की किस्मत और उनकी कलाकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
राजू कलाकार जो की हाल ही में ‘दिलों पर चलाई छुरियाँ’ गाकर फेमस हुए हैं। अब इनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग किस्मत बदलने पर दुहाई दें रहे हैं। इस वायरल वीडियों में राजू के साथ एक सुंदर सी महिला बैठी हुई है जो की उनसे बात कर रही है और वो कंकड़ बजा कर अपना गाना गाते दिख रहे हैं।
जानिए क्यों वीडियो वायरल हुआ
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग राजू कलाकार की किस्मत और उनकी कलाकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग राजू को किस्मत का धनी बता रहे हैं। राजू का स्टाइलिश लुक—काला कोट, स्कार्फ, और चश्मा—उनकी बदली हुई पर्सनालिटी को दिखा रहा है और यह बताने के लिए काफी है कि इंसान की किस्मत जब बदलती है तो उसके दुख भरे दिनों का अंत पक्का हो जाता है।
सब किस्मत का खेला है,
अपने काम पर डटे रहो बाबू 😜 pic.twitter.com/ugzalCoGHI
पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
— Nitish Kumar Yadav (@ni30krydv) August 1, 2025
कौन हैं राजू राजू कलाकार
राजू कलाकार का असली नाम राजू भट्ट है। वे राजस्थान के नागौर से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में गुजरात के सूरत में रहते हैं। राजू ने अपने अनोखे अंदाज में पत्थरों को बजाकर गाना गाने की कला से लोकप्रियता हासिल की। उनके वायरल वीडियो को लोगों ने खूब सराहा। उनके इस वीडियो को 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियों वायरल होने के बाद राजू की किस्मत पूरी तरह पलट गयी।