अमेरिका की कीरा विलियम्स (Kiera Williams) मां बनने के बाद अपना एक्स्ट्रा ब्रेस्ट मिल्क बेचकर हर रोज करीब 66 हजार रुपये कमा रही हैं। उन्होंने फेसबुक पर अब तक 100 लीटर से ज्यादा दूध बेचा है। उनके ग्राहकों में वे माताएं शामिल हैं, जिन्हें अपने बच्चे के लिए दूध नहीं बनता, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिम जाने वाले बॉडी बिल्डर और पहलवान (Bodybuilder and Wrestler) भी उनके ग्राहक हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका की कीरा विलियम्स (Kiera Williams) मां बनने के बाद अपना एक्स्ट्रा ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) बेचकर हर रोज करीब 66 हजार रुपये कमा (Earning 66 Thousand Rupees daily) रही हैं। उन्होंने फेसबुक पर अब तक 100 लीटर से ज्यादा दूध बेचा है। उनके ग्राहकों में वे माताएं शामिल हैं, जिन्हें अपने बच्चे के लिए दूध नहीं बनता, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिम जाने वाले बॉडी बिल्डर और पहलवान (Bodybuilder and Wrestler) भी उनके ग्राहक हैं। ये लोग ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) को ‘नेचुरल प्रोटीन शेक’ (Natural Protein Shake) मानकर पीते हैं और इसके लिए सामान्य से ज्यादा पैसे भी देते हैं।
कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड और क्यों बढ़ी मांग?
डॉक्टर्स के मुताबिक, नवजात बच्चों को 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए, लेकिन कई महिलाओं को ज्यादा दूध बनता है, जिसे उन्हें निकालना पड़ता है। पहले यह दूध बेकार जाता था, लेकिन अब विदेश में कई महिलाएं इसे बेचकर पैसा कमा रही हैं।
ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) को हमेशा से पोषक तत्वों से भरपूर माना गया है, जिसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल होते हैं। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान जब वैज्ञानिकों ने इसके एंटीबॉडी गुणों (Antibody Properties) को देखा, तो इसकी मांग और भी बढ़ गई। लोग इसे ‘सुपरफूड’ (Superfood) के तौर पर देखने लगे। हालांकि, पुरुष ग्राहकों से डील करते समय कीरा को सतर्क रहना पड़ता है, क्योंकि कई बार अजीब इरादों वाले लोग भी संपर्क करते हैं।