HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Threat to bomb NTPC plant: सोनभद्र में शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी

Threat to bomb NTPC plant: सोनभद्र में शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी

धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब युवक से एनटीपीसी प्लांट को उड़ाने की धमकी देने की वजह पूछी गई तो उसने जो बताया वह वजह जानकर पुलिस हैरान रह गए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Threat to bomb NTPC plant: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यहां के एक कर्मचारी के मोबाइल पर एक एसएमएससे यह धमकी दी गई है। कर्मचारी ने तत्काल अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। वहां से प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और उसके बाद पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई।

पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत

पुलिस ने एसएमएस भेजने वाले का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और कुछ घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया गया। धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब युवक से एनटीपीसी प्लांट को उड़ाने की धमकी देने की वजह पूछी गई तो उसने जो बताया वह वजह जानकर पुलिस हैरान रह गए। फिलहाल उसका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है।

दूसरी तरफ सीआईएसएफ फोर्स द्वारा प्लांट समेत आवासीय परिसर के तमाम गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर घंटों अफरा तफरी मची रही। इसी बीच धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद परियोजना अधिकारियों और सीआईएसएफ ने राहत की सांस ली।

शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 151 में चलान कर दिया गया है। आरोपी का नाम सुनील विश्वकर्मा निवासी अंबेडकर नगर है। 2011 में काम में लापरवाही के आरोप में परियोजना से निकाल दिया गया था।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...