HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. TIME 100 : टाइम पत्रिका में शाहरुख खान साबित हुए पठान , तो विश्व कप विजेता लियोनल मेसी बने दुनिया के पांचवें प्रभावशाली शख्स

TIME 100 : टाइम पत्रिका में शाहरुख खान साबित हुए पठान , तो विश्व कप विजेता लियोनल मेसी बने दुनिया के पांचवें प्रभावशाली शख्स

अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) टाइम पत्रिका (Time Magazine) के 100 प्रभावशाली शख्स (TIME 100) की सूची में  पांचवें स्थान पर रहे हैं। इस मामले में उनसे आगे भारत के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  निकल गए। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और वह शीर्ष स्थान पर रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

TIME 100 :  अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) टाइम पत्रिका (Time Magazine) के 100 प्रभावशाली शख्स (TIME 100) की सूची में  पांचवें स्थान पर रहे हैं। इस मामले में उनसे आगे भारत के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  निकल गए। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और वह शीर्ष स्थान पर रहे।

पढ़ें :- Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला को पुलिस ने किया अरेस्ट

मेसी ने पिछले साल दिसंबर में फुटबॉल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात गोल किए थे। वह सर्वाधिक गोल करने के मामले में फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे के बाद दूसरे स्थान पर थे। इसके अलावा मेसी ने तीन गोल असिस्ट भी किए थे। इस तरह कुल 10 गोल में उनका योगदान था। उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया था। इसके उन्हें गोल्डन बॉल मिला था।

मेसी को दूसरी बार विश्व कप में गोल्डन बॉल मिला था। इससे पहले 2014 में यह अवॉर्ड मिला था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में जर्मनी से हार गई थी। मेसी ने उस निराशा को कतर में दूर किया और फाइनल में फ्रांस को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच निर्धारित 90 मिनट तक यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल और किए। एक्स्ट्रा टाइम तक स्कोर 3-3 रहा। फिर विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। वहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया।

शाहरुख खान को मिले लियोनल मेसी से ज्यादा वोट

टाइम पत्रिका (Time Magazine) द्वारा कराए गए पोल में 1.2 मिलियन (12 लाख) से अधिक लोगों ने वोट डाले। इस सर्वे में पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए मतदान किया, जिन्हें वे टाइम के सबसे प्रभावशाली लोगों की सालाना सूची में रखने के लायक समझते थे। टाइम पत्रिका (Time Magazine) के मुताबिक, शाहरुख खान को सर्वाधिक चार फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, मेसी को 1.8 फीसदी लोगों ने वोट किया। इस सूची में दिग्गजन टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का भी नाम है।

पढ़ें :- Govinda ही नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों से लेकर अमिताभ तक रखते हैं लाइसेंसी गन, देखें लिस्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...