कोलकता। पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर वहां का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगा रही है। इसी क्रम में शांतिपुर से विधायक अरिंदम भट्टाचार्य के भाजपा में शामिल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के जरिए इसकी जानकारी हुई है। बता दें कि भट्टाचार्य कांग्रेस के टिकट पर 2016 में चुनाव जीते थे और अगले साल ही टीएमसी में शामिल हो गए थे। वहीं, अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि, ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी पिछले महीने भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से टीएमसी के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं या फिर पार्टी को छोड़ने का मन बना चुके हैं।