HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘PMO ने बंदूक की नोक पर हीरानंदानी से करवाए श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर’, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का बड़ा आरोप

‘PMO ने बंदूक की नोक पर हीरानंदानी से करवाए श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर’, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का बड़ा आरोप

TMC MP Mahua Moitra on Hiranandani Affidavit: संसद में रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोप पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने पलटवार करते हुए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामें को फर्जी बताया है। टीएमसी सांसद महुआ ने कहा कि उन पर लगाए आरोप एकदम गलत हैं और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी का हलफनामा भी फर्जी है। उन्होंने दावा किया कि ये सब पीएममो ने हीरानंदानी को बंदूक की नोक पर मजबूर कर श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर कराए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

TMC MP Mahua Moitra on Hiranandani Affidavit: संसद में रिश्वत के बदले सवाल पूछने के आरोप पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने पलटवार करते हुए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामें को फर्जी बताया है। टीएमसी सांसद महुआ ने कहा कि उन पर लगाए आरोप एकदम गलत हैं और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) का हलफनामा भी फर्जी है। उन्होंने दावा किया कि ये सब पीएममो ने हीरानंदानी को बंदूक की नोक पर मजबूर कर श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर कराए हैं।

पढ़ें :- TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने कथित तौर पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) की ओर से संसद की आचार समिति को सौंपे गए हलफनामे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं। हलफनामे पर टीएमसी सांसद ने कहा कि ये न तो आधिकारिक लेटरहेड है और न ही नोटरीकृत है। उन्होंने सवाल किया कि भारत के बड़े और शिक्षित व्यापारियों में से एक हीरानंदानी किसी श्वेत पत्र पर इस तरह के पत्र पर हस्ताक्षर क्यों करेंगे? जब तक कि ऐसा करने के लिए उनके सिर पर बंदूक नहीं रखी गई हो?

बता दें कि एक दिन पहले दिग्गज व्यापारी दर्शन हीरानंदानी ने चिट्ठी लिख टीएमसी नेता पर गंभीर आरोप हुए कहा था कि उनके पास महुआ मोइत्रा का लोकसभा का इमेल एक्सेस था, जिससे वो खुद ही अदाणी के खिलाफ सवाल डाल देते थे। व्यापारी ने आरोप लगाया कि महुआ ने अदाणी पर आरोप इसलिए लगाए ताकि वो पीएम मोदी की छवि खराब कर सकें। हीरानंदानी ने इसपर अपने हस्ताक्षर के साथ एक हलफनामा भी जारी किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...