HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए मांगा समय

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए मांगा समय

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसदी समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन महुआ मोइत्रा ने पेश होने में अस्मर्थ जताई है। उनका कहना है कि वह 4 नवंबर तक कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्‍ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसदी समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन महुआ मोइत्रा ने पेश होने में अस्मर्थ जताई है। उनका कहना है कि वह 4 नवंबर तक कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त हैं।

पढ़ें :- TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला?

ऐसे में उन्हें इसके बाद की पेश होने के लिए तारीख दी जाए। आरोप है कि, कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने संसद में प्रश्न पूछने के लिए तृणमूल सांसद को पैसे दिए थे। हालांकि, महुआ ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।

इसे लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था और उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। आरोप है कि मोइत्रा के लॉग इन डिटेल्स भी हीरानंदानी के पास थे और उन्होंने सवाल अपलोड कराया था, जिसे महुआ ने संसद में पूछ लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...