HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Karva Chauth Special: करवाचौथ के दिन चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए घर पर ऐसे करें फेशियल

Karva Chauth Special: करवाचौथ के दिन चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए घर पर ऐसे करें फेशियल

इसे हथेली पर लेकर चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें। घर पर दूध से भी आप अपना चेहरा क्लेंज कर सकती हैं। इसके लिए आपको दूध में रुई को डुबोकर चेहरे पर मलें। थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Karva Chauth Special:  करवाचौथ में अब बस कुछ दिन ही रह गए है। करवाचौथ से एक सप्ताह पहले ही महिलाएं स्किन केयर और हेयर केयर पर खास ध्यान देने लगती है। कई महिलाएं पंद्रह दिन पहले से ही फेसपैक हेयर पैक न जाने क्या क्या जतन करती हैं ताकि उस दिन सबसे अलग और स्पेशल दिख सकें। ऐसे में आप अगर आप खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो करवाचौथ को तीन से चार दिन पहले ही गोल्ड फेशियल जरुर कर लें। क्योंकि फेशियल का ग्लो दो से तीन दिन में ही आता है।

पढ़ें :- करवाचौथ के दिन डिनर में ट्राई करें टेस्टी दम आलू की रेसिपी, वो भी पंजाबी स्टाइल में..

गोल्ड फेशियल का पहला स्टेप है त्वचा को क्लेंज करना। क्लेंजिंग के लिए आप अपना कोई भी क्लेंजर या फेसवॉश चुन सकती हैं। इसे हथेली पर लेकर चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें। घर पर दूध से भी आप अपना चेहरा क्लेंज कर सकती हैं। इसके लिए आपको दूध में रुई को डुबोकर चेहरे पर मलें। थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें।

इसके बाद चेहरे को स्क्रब करें। आप चाहे तो मार्केट का लाइट स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं। आप स्क्रब घर पर भी बना सकती है। इसके लिए चीनी नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसमें आधी मात्रा शहद भी मिला लें। इस स्क्रब को चेहरे पर डेढ़ से दो मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

इसके बाद गोल्ड फेशियल के लिए आप बेसन, दही, नारियल तेल और हल्दी मिक्स करके फेस पैक बना सकती हैं। इसके लिए डेढ़ चम्मच नारियल तेल, में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेसपैक बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस फेसपैक को 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। इस पैक को लगाने के बाद फर्क आपको खुद अपने चेहरे पर नजर आने लगेगा।

पढ़ें :- Karva Chauth के दिन आपके चेहरे से नहीं हटेगी पति कि निगाहें, फॉलो करें ये Makeup tips
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...