शिक्षण व्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए 260 परिषदीय शिक्षकों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने टैबलेट वितरण किया
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए 260 परिषदीय शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया। सोमवार को नगर क्षेत्र के एक मैरेज लान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को हाईटेक और बेहतर बनाने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के उद्देश्य से लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत परिसर विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व डीएम अनुनय झा ने किया इस दौरान उन्होंने 260 परिषदीय शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा की डिजिटल पहुंच, डिजिटल समावेशन, डिजिटल सशक्तिकरण और डिजिटल विभाजन को पाटकर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रभावी ढंग से चल रहा है।समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकार ने बच्चों के साथ शिक्षकों को भी टैबलेट देने का निर्णय लिया है। आज के समय में वैश्विक स्तर पर जो एडवांस शिक्षा व्यवस्था चल रही है उसका लाभ शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचे यही सरकार का उद्देश्य है।
डीएम अनुनय झा ने बताया कि टैबलेट वितरण का शुभारंभ विगत माह मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और इसी कड़ी में आज केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा जनपद के शिक्षकों के मध्य टैबलेट वितरण का कार्य सर्व शिक्षा अभियान के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले उन विद्यालयों को बेहद आधुनिक माना जाता था जहां कंप्यूटर और मोबाइल का प्रयोग होता था। लेकिन आज हमारे परिषदीय स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार को हम धन्यवाद देते हैं। इन टैबलेटो के माध्यम से डिजिटल इंडिया और आधुनिक शिक्षा का मिश्रण करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी। सभी शिक्षकों को टैबलेट के प्रयोग को बेहतर ढंग से करना सीख लें और सुनिश्चित करें कि इनके माध्यम से सिर्फ शिक्षण और विभागीय सूचनाओं के प्रेषण का कार्य किया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को हाईटेक एवं ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने के लिए जनपद के 1695 विद्यालयों में 2737 टैबलेट्स वितरण किए जाने हैं जिसका शुभारंभ आज किया गया। 1449 परिषदीय स्कूलों के 2737 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया जाएगा।