HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी रहा। बीएसई का सेंसेक्स आज 241 अंक गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 95 अंक लुढ़ककर 23,431.50 पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा सत्र है जब बाजार में गिरावट जारी रही। केवल आज के ट्रेड में निवेशकों ने 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान झेला।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी रहा। बीएसई का सेंसेक्स आज 241 अंक गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 95 अंक लुढ़ककर 23,431.50 पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा सत्र है जब बाजार में गिरावट जारी रही। केवल आज के ट्रेड में निवेशकों ने 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान झेला। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 430 लाख करोड़ रुपये रह गया जो कल तक 435 लाख करोड़ रुपये था। पिछले तीन सत्रों में, सेंसेक्स 1 प्रतिशत गिरा है जबकि निफ्टी 50 में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?

मिंट की एक खबर के अनुसार, टाटा स्टील, कोल इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प और येस बैंक समेत 264 स्टॉक्स दिन के कारोबार में अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर छूने वालों में आईआरसीटीसी, बैंक ऑफ इंडिया, कॉनकॉर, एनएमडीसी, सेल, टाटा एलेक्सी, यूनियन बैंक और सोना बीएलडबल्यू प्रिसीजन फोर्जिंग भी शामिल रहे।

मिड और स्मॉलकैप खूब ठूटे

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। मिडकैप जहां 2.13 फीसदी गिरा तो वहीं स्मॉलकैप 2.40 फीसदी गिरा। अगर निफ्टी आईटी को छोड़ दिए जाए जो बाकी सारे सेक्टोरल इंडाइसेज गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी आईटी 3.44 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके पीछे टीसीएस समते अन्य आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे थे। निफ्टी पर टीसीएस 5.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कौन कितना गिरा?

पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति

निफ्टी मीडिया (3.59 प्रतिशत नीचे), रियल्टी (2.77 प्रतिशत नीचे), पीएसयू बैंक (2.72 प्रतिशत नीचे), हेल्थकेयर (2.21 प्रतिशत नीचे), फार्मा (2.13 प्रतिशत नीचे), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.80 प्रतिशत नीचे), प्राइवेट बैंक (1.74 प्रतिशत नीचे) और मेटल (1.62 प्रतिशत नीचे) ने 2-4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की. निफ्टी बैंक (1.55 प्रतिशत नीचे), फाइनेंशियल सर्विसेज (1.29 प्रतिशत नीचे) और ऑटो (1.23 प्रतिशत नीचे) ने भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी।

क्यों आई गिरावट?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार की भावना कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और मजबूत डॉलर इंडेक्स के कारण कमजोर रही। आईटी सेक्टर के शुरुआती Q3 परिणामों के सकारात्मक रहने के बावजूद, व्यापक सूचकांकों में गिरावट आई है, जो ट्रंप की संभावित नीतियों और उच्च मूल्यांकन के कारण अनिश्चितताओं से प्रभावित है। निकट भविष्य में कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...