HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tokyo Olympics: Women’s hockey team की हार देख shahrukh khan बोले, Heartbreak!!!

Tokyo Olympics: Women’s hockey team की हार देख shahrukh khan बोले, Heartbreak!!!

आज भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women's National Field Hockey Team) को मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) की महिला हॉकी टीम से हुआ।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: आज भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women’s National Field Hockey Team) को मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) की महिला हॉकी टीम से हुआ। कांस्य पदक (Bronze Medal) के लिए हुए इस मुकाबले ने टीम इंडिया (Team India) ने शानदार खेल दिखाया।

पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

आपको बता दें, मजबूत जस्बा दिखाने बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ (India against England) 4-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। आपको बता दें, इस हार के साथ ही भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) की टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया।

पढ़ें :- Kanika Mann Hot Pic: कनिका मान स्टाइलिश रिवीलिंग साड़ी लुक में दिखीं बेहद हॉट, देखें तस्वीरें

लेकिन हार के बावजूद सोशल मीडिया (social media) पर टीम की जमकर तारीफ हो रही है। बॉलीवुड बादशाह खान (Badshah Khan) यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी इस टीम इंडिया (Team India) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दिल टूट गया। लेकिन हमारे सिर को ऊंचा रखा आपने। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) आपने ने शानदार खेला। आप सभी ने पूरे भारत में हर किसी को प्रेरित किया है, यही जीत है।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...