HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Tomato Rate : यूपी के इस जिले में अभी भी 10₹ किलो बिक रहा टमाटर, कई जगह 100 के पार पहुंचा भाव

Tomato Rate : यूपी के इस जिले में अभी भी 10₹ किलो बिक रहा टमाटर, कई जगह 100 के पार पहुंचा भाव

शादियों का सीजन बीतने के साथ ही देश में टमाटर के भाव (Price of Tomato) ने लंबी छलांग लगाई है। जो टमाटर कुछ दिन पहले 20 किलो बिक रहा था, अब उसका भाव देश में कई जगहों पर 100 रुपये के करीब या 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। टमाटर की सप्लाई की कमी के कारण भाव आसमान छू रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। शादियों का सीजन बीतने के साथ ही देश में टमाटर के भाव (Price of Tomato) ने लंबी छलांग लगाई है। जो टमाटर कुछ दिन पहले 20 किलो बिक रहा था, अब उसका भाव देश में कई जगहों पर 100 रुपये के करीब या 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। टमाटर की सप्लाई की कमी के कारण भाव आसमान छू रहे हैं।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के कई हिस्सों में टमाटर का खुदरा भाव 80 रुपये पहुंच गया है। रविवार को कोलार थोक एपीएमसी मार्केट (Kolar Wholesale APMC market) में टमाटर की 15 किलो की क्रेट 1,100 रुपये में बिकी। इसके अलावा सोमवार को एर्नाकुलम (Ernakulam) में टमाटर 113 रुपये किलो बिका। देश के कई शहरों में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक पहुंच गए। दाम बढ़ने की पीछे की वजह सप्लाई कम होना बताई जा रही है।

संभल में 10 रुपये किलो टमाटर का भाव

उपभोक्ता फोरम की वेबसाइट की माने तो यूपी के संभल और ओडिशा के क्योंझर में टमाटर 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। इसके अलावा आलू सबसे महंगा नीलगिरी में 53 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि बारां में 8 रुपए किलो भाव था। लुंगलेई, सीअहा और फेक में प्याज का भाव 60 रुपये किलो था, जबकि नीमच, देवास और सिवान में 10 रुपये किलो।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...