HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Rumion: टोयोटा ने बना दी एसयूवी कार , रफतार और दमदार के साथ सबसे सस्ती मल्टी पर्पज कार

Toyota Rumion: टोयोटा ने बना दी एसयूवी कार , रफतार और दमदार के साथ सबसे सस्ती मल्टी पर्पज कार

टोयोटा की  रुमियन एसयूवी कार बाजार में  प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही है। इंडियन आटो मार्केट में उपलब्ध एसयूवी कार काफी मंहगी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota Rumion: टोयोटा की  रुमियन एसयूवी कार बाजार में  प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही है। इंडियन आटो मार्केट में उपलब्ध एसयूवी कार काफी मंहगी है। ग्राहकों का सपना होने के वावजूद  वो इसे नहीं खरीद पाते है। मार्केट के इसी गैप को पकते हुए टोयोटा ने अपनी नई रुमियन  एसयूवी से मार्केट सनसनी मचा दी है। कंपनी ने Maruti Ertiga की कीमत में Innova hycross की टक्कर की काट बना दी है। अब इस सेंगमेंट MG Hector Plus, Mahindra XUV 700, Isuzu D-Max, Tata Harrier और Hyundai Alcazar की जमीन खिसकने लगी है।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
खबरों के अनुसार इस नई कार का नाम है Toyota Rumion। टोयोटा ने अपनी इस धाकड़ एसयूवी को अब भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह धाकड़ कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलेगी। कार को शानदार लुक्स देने के लिए इसमें बड़े अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

 पेट्रोल इंजन
यह 7-सीटर कार होगी और यह कंपनी की चौथी एमपीवी कार है। अनुमान है कि इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह जानदार इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलने का अनुमान है। बता दें ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...