HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tragic Accident in Amroha : ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Tragic Accident in Amroha : ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Tragic Accident in Amroha : अमरोहा (Amroha) के गजरौला में शुक्रवार को ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर बिहार के जमुई जिले (Jamui District) के गांव लक्ष्मीपुर निवासी सौरभ(3), अजित(3), सौनाली (7) और नेहा (5) की डूब कर मौत हो गई। ये बच्चे अपने परिजनों के साथ भट्ठे पर ही रहते थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tragic Accident in Amroha : अमरोहा (Amroha) के गजरौला में शुक्रवार को ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर बिहार के जमुई जिले (Jamui District) के गांव लक्ष्मीपुर निवासी सौरभ(3), अजित(3), सौनाली (7) और नेहा (5) की डूब कर मौत हो गई। ये बच्चे अपने परिजनों के साथ भट्ठे पर ही रहते थे। काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो चारों के शव गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। डीएम बीके त्रिपाठी (DM BK Tripathi) और एसपी आदित्य लांग्ने (SP Aditya Langne) ने भी मुआयना किया।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

बिहार राज के जमुई जिले (Jamui District) के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मजदूर परिवार नौनेर गांव में रजब अली के ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह सात बजे मजदूरों के परिवार में रामजी का बेटा सौरभ, अजय का बेटा अजित, नारायण की बेटी सौनाली व झगड़ू की बेटी नेहा ने परिजनों के साथ खाना खाया। इसके बाद सभी खेलने के लिए निकल गए। उनकी ईंट भट्ठा परिसर में बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई।

काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच झगड़ू को गड्ढे में सौरभ का पैर दिखाई दिया। उसके शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े। गड्ढों से चारों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली है।

परिजनों समेत ग्रामीणों ने भट्ठा मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार गजरौला इलाके के गांव नौनेर में गांव के पूर्व प्रधान के पति रजब अली (Rajab Ali) का ईंट का भट्ठा है। स्थानीय निवासी मोहम्मद अशरफ (Mohammad Ashraf) ने बताया कि चारों बच्चे एक के बाद एक इस गड्ढे में डूब गए। बच्चों की चीख सुनकर उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। ईंट भट्ठा मालिक भी आ गए। सभी बच्चों को गड्ढे से निकलवाकर निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने चारों मासूमों को मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद अशरफ ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक ने जेसीबी से ये गड्ढे कराए थे। बारिश के कारण इनमें पानी भर गया था।

वहीं हादसे की सूचना मिलते पर मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। परिजनों समेत ग्रामीणों ने ईंट भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी (District Magistrate Balkrishna Tripathi) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...