HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, दो की मौत, दर्जनभर घायल

प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, दो की मौत, दर्जनभर घायल

प्रतापगढ़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में दो बालिकाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: प्रतापगढ़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में दो बालिकाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना लालगंज कोतवाली इलाके के भभौरा गांव के पास हुई।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

जानकारी के मुताबिक, संग्रामगढ़ इलाके से श्रद्धालुओं का एक जत्था तीन पहिया लोडर वाहन पर सवार होकर बाबा घुइसरनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए जा रहा था। लालगंज के भेभौरा गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान लोडर के नीचे आ जाने से उस पर सवार दो युवतियों कोमल (18) पुत्री सुरेश निवासी शिवावैश्य पूरेजोधा, थाना लालगंज और सीमा (18) पुत्री रामसुमेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में रामसुमेर सरोज (48), राघव (3) पुत्र हीरालाल, खुशबू (22) पुत्री रामसुमेर, राजा सरोज (13) पुत्र रामसुमेर, राजकली (55) पत्नी झगरू, राज (12) पुत्र झगरू, अंशु (34) पत्नी रिंकू, सुरसती (42) पत्नी रामसुमेर, पूनम (40) पत्नी बसंतलाल, निशा (23) पत्नी शंकर, मनोज ड्राइवर (25) लालूपट्टी, ऋषभ (2) पुत्र रिंकू, अंशिका (6) पुत्री रिंकू निवासी लालूपट्टी थाना संग्रामगढ़ शामिल हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...