HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दुखद घटना: वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, ग्रुप कैप्टन शहीद

दुखद घटना: वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, ग्रुप कैप्टन शहीद

भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता के शहीद हो गए हैं। वायुसेना का यह विमान बुधवार सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस से प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता के शहीद हो गए हैं। वायुसेना का यह विमान बुधवार सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस से प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है। वहीं, वायुसेना ने इस हादसे पर दुख जताया है। वायुसेना की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया।

भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

 

पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...