HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का अब नगर क्षेत्र के स्कूलों में होगा तबादला

UP News : ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का अब नगर क्षेत्र के स्कूलों में होगा तबादला

योगी सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Education) के प्राइमरी (Primary School) व जूनियर हाई स्कूल (Junior High School) के शिक्षा के स्तर को ऊपर लाने के क्रम में लगातार बड़े प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का नगर क्षेत्र के स्कूलों में तबादला करने का फैसला किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Education) के प्राइमरी (Primary School) व जूनियर हाई स्कूल (Junior High School) के शिक्षा के स्तर को ऊपर लाने के क्रम में लगातार बड़े प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का नगर क्षेत्र के स्कूलों में तबादला करने का फैसला किया है।

पढ़ें :- उपचुनाव में पराजय के बाद सपा प्रदेश का माहौल को खराब करने में लगी हुई : केशव मौर्य

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। अब जल्दी ही अंतर जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन की तारीख की भी घोषणा भी की जाएगी।

प्रदेश में तय मानक के अनुसार शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में छात्र तथा शिक्षक अनुपात 77 प्रतिशत और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र तथा शिक्षक अनुपात 40 प्रतिशत ही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में यह अनुपात अच्छा है ऐसे में जरूरत के अनुसार शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाएगा। महिलाओं, दिव्यांगों और गंभीर रोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एनआइसी की मदद से जल्द पोर्टल शुरू किया जाएगा और शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा। इससे पहले 2010 में ग्रामीण से नगर क्षेत्र में तबादले किए गए थे। शासन से मंजूरी मिलने पर ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में ट्रांसफर हो सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...