HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Travel to Rishikesh: बजट से भी कम खर्च में घूम आएंगे ऋषिकेश, मजे से कट जाएंगी छुट्टियां

Travel to Rishikesh: बजट से भी कम खर्च में घूम आएंगे ऋषिकेश, मजे से कट जाएंगी छुट्टियां

घूमने के शौकीनों के लिए क्या गर्मी और क्या सर्दी। वो किसी भी मौसम में बैग उठा कर निकल जाते हैं। बस साथ नही देती वो है जेब।

घूमने के शौकीनों के लिए क्या गर्मी और क्या सर्दी। वो किसी भी मौसम में बैग उठा कर निकल जाते हैं। बस साथ नही देती वो है जेब। क्योंकि घूमने फिरने में अच्छा खासा खर्च हो ही जाता है आप चाहे जितना बचे पर खर्च बजट से ऊपर ही चला जाता है।

पढ़ें :- खराब मौसम नए साल का मजा करेगा किरकिरा! UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

घूमने फिरने के साथ शांति और सुकून

आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां पर आप बजट से भी कम खर्च में घूमने फिरने का आनंद ले सकते है। अगर आप घूमने फिरने के साथ शांति और सुकून की तलाश में जा रहे है तो सबसे बेहतर जगह है ऋषिकेश (Rishikesh)।

Rishikesh will come for less than the budget

यहां के नदी के किनारे आपको अजब सा सुकून मिलेगा। एक बार आने के बाद बार बार आना चाहेंगे।  ऋषिकेश में घूमने की कई जगह हैं। ऋषिकेश (Rishikesh) वर्षों से दुनिया के शीर्ष आध्यात्मिक स्थानों के रूप में एक बेहद लोकप्रिय स्थान है।  ऋषिकेश में कई दर्शनीय स्थल ऐसे है जो आपका मन मोह लेंगे।

पढ़ें :- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एक्टर वरुण धवन और पत्नी नताशा, बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील

Rishikesh will come for less than the budget

ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने लायक जगह की कोई कमी नही है यह पर आप को हर प्रकार की चीज़े देखने को मिलेगी। ऋषिकेश में पर्यटकों में हुई तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही यहां नए-नए कैफे और रेस्तरां खुल गए हैं और कई सारे कैफे अंग्रेजी और अमेरिकी भोजन और पेय पदार्थों को सर्व करने लगें हैं।

हालांकि, पिछले कुछ सालों में ऋषिकेश को एक एडवेंचर स्पोर्ट्स के केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है क्योंकि यहां पर व्हाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग इत्यादि सहित कई स्पोर्ट्स के ऑप्शन हैं।

पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध

अगर आप ऋषिकेश (Rishikesh) की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि दिल्ली से ऋषिकेश की यात्रा करने में दो सौ से तीन सौ रूपये का खर्चा आता है।यहां नदी के किनारे टेंट पांच सौ से एक हजार तक मिल जायेगा। इसके अलावा ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी यात्रा में किसी प्रकार से कितना खर्च करते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...