HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

वृक्षारोपण महाअभियान वर्ष 2023 के क्रम में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को अंबेडकर पार्क (गोमती नगर) में पारिजात पौधा, हुसैनाबाद (पिक्चर गैलरी) पार्क एवं खनन निदेशालय में भी पौधारोपण किया गया। पिक्चर गैलरी पार्क में उपस्थित विद्यालयो की छात्राओं/सीनियर सिटीजन से भी पौधारोपण कराया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। वृक्षारोपण महाअभियान वर्ष 2023 के क्रम में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को अंबेडकर पार्क (गोमती नगर) में पारिजात पौधा, हुसैनाबाद (पिक्चर गैलरी) पार्क एवं खनन निदेशालय में भी पौधारोपण किया गया। पिक्चर गैलरी पार्क में उपस्थित विद्यालयो की छात्राओं/सीनियर सिटीजन से भी पौधारोपण कराया गया। विद्यायल के छात्र-छात्राओं को पौधा वितरण भी किया गया। इस अवसर पर एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

मंडलायुक्त ने कहा कि पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि कोई चीज हरा-भरा तभी रह सकता जब उसे स्वच्छ रखा जाये।

पढ़ें :- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

मंडलायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में जान तभी आएगी जब लखनऊ की समस्त जनता जुड़ेगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम जनमानस की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लखनऊ में 31 लाख पौधारोपण किया जा चुका है साथ ही पौधों का रख-रखाव बच्चों की तरह करें। उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण महाभियान-2023 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...