वीडियो में जो लड़की दिख रही है उसका नाम लैरिसा (Larissa) बताया जा रहा है. ये एक फैशन इंफ्लुएंसर (Fashion Influencer) है. इस लड़की के वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. इसका अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है.
Trending Viral Videos: वीडियो में जो लड़की दिख रही है उसका नाम लैरिसा (Larissa) बताया जा रहा है. ये एक फैशन इंफ्लुएंसर (Fashion Influencer) है. इस लड़की के वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. इसका अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है.
आपको बता दें, बीच सड़क पर कुछ इस तरह से की स्केटिंग इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की साड़ी (Saree) पहनकर बीच सड़क में बड़े ही कूल अंदाज में स्केटिंग कर रही है. आज के समय में जहां लड़कियों को रोजमर्रा की जिंदगी में साड़ी पहनने में असुविधाओं (Inconveniences) का सामना करना पड़ता है, वहां इस तरह का वीडियो वाकई में सरप्राइजिंग है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
इस लड़की के बैलेंस (Balance) की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में लड़की के चेहरे पर सिर्फ मुस्कुराहट दिखाई दे रही है. किसी भी सूरत में ऐसा नहीं लग रहा है कि इसे गिरने का डर है. लड़की अपने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते भी करती है. बीच में लोगों को हेलो भी करती है. लैरिसा ने वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा कि जब मैं केरल की सड़क पर ऐसा कर रही थी तो हर कोई मुझे देखकर हैरान था. ये काफी मजेदार था.