HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Triple Murder: अब कानपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कमरे में मृत मिले दंपति और उनका बेटा

Triple Murder: अब कानपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कमरे में मृत मिले दंपति और उनका बेटा

Triple Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ वारदातें कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सिर्फ कागजी दावे कर रही है। वहीं, अपराधी सरेराह लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच कानपुर (Kanpur) में ट्रिपल मर्डर की घटना ने सबको झकझोर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Triple Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ वारदातें कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सिर्फ कागजी दावे कर रही है। वहीं, अपराधी सरेराह लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच कानपुर (Kanpur) में ट्रिपल मर्डर की घटना ने सबको झकझोर दिया है।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने का दावा करने वाली पुलिस और सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फजलगंज के उंचवा मोहल्ले में किराना स्टोर संचालक, उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी।

कारोबारी के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे जबकि पत्नी और बेटे का शव पास में पड़ा मिला। तीनों को गला घोंटकर मारा गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। उंचवा बस्ती निवासी प्रेम किशोर (45) प्रेम प्रोविजन स्टोर चलाते थे। वो पत्नी गीता (40) और बेटे नैतिक (12) के साथ रहते थे।

रोज की तरह शनिवार सुबह डेयरी कंपनी की गाड़ी आई और दूध के पैकेट उतारकर चली गयी। सुबह करीब 7 बजे तक किराना स्टोर नहीं खुला तो पड़ोसी राजेश ने प्रेम किशोर के बड़े भाई गुमटी निवासी राज किशोर सिंह को फोन किया। प्रेम किशोर ने अपने छोटे भाई बर्रा निवासी प्रेम सिंह को फोन किया। प्रेम का फोन नहीं उठा तो राजेश खुद मौके पर पहुंचे।

बड़े भाई पहुंचे तो दुकान और घर में ताला लगा हुआ था। इस पर उन्होंने कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब आया। कुछ देर बाद किराना स्टोर का ताला तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सभी अवाक रह गए। कमरे के भीतर प्रेम किशोर, पत्नी गीता और बेटे नैतिक का शव पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

पढ़ें :- डिजिटल मंच पर नार्वे में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...