HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Tripura Election 2023: त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 70 फीसदी मतदान, चुनाव आयोग ने भाजपा-कांग्रेस को भेजा नोटिस

Tripura Election 2023: त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 70 फीसदी मतदान, चुनाव आयोग ने भाजपा-कांग्रेस को भेजा नोटिस

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में 69.60 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से अपने लिए वोट की अपील करने के ट्वीट के लिए नोटिस भेजा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर आज वोटिंग चल रही है। 60 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच 3,337 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। जिनमें से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की संवेदनशील के रूप में पहचान की गई है।

पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में 69.60 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से अपने लिए वोट की अपील करने के ट्वीट के लिए नोटिस भेजा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकारो ने कहा कि 60 सीटों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...