HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Evening snack: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें गुजरातियों का फेवरेट स्ट्रीट फूड खीचू बनाने का आसान तरीका

Evening snack: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें गुजरातियों का फेवरेट स्ट्रीट फूड खीचू बनाने का आसान तरीका

चावल के आटे से बनने वाला खीचू गुजराती लोगो का सबसे प्रिय स्ट्रीट फूड है। हेल्दी होने के साथ साथ टेस्टी भी होता है। इसे कोी भी बहुत ही आसानी से बना सकता है। तो चलिए फिर जानते हैं गुजराती स्नैक्स खीचू बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गुजराती स्नैक्स को लोग बड़े ही चाव से खाते है। आज हम आपको एक ऐसा गुजराती स्नैक्स बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसका नाम बहुत कम लोग जानते होंगे। ये स्नैक्स चावल के आटे से बनता है।

पढ़ें :- Chhath Mahaparva: खरना के दिन छठी मैया और सूर्य देव को चढ़ने वाली गुड़ की खीर बनाने का तरीका

चावल के आटे से बनने वाला खीचू गुजराती लोगो का सबसे प्रिय स्ट्रीट फूड है। हेल्दी होने के साथ साथ टेस्टी भी होता है। इसे कोी भी बहुत ही आसानी से बना सकता है। तो चलिए फिर जानते हैं गुजराती स्नैक्स खीचू बनाने का तरीका।

Tasty and Healthy Gujarati Khichu Recipe

image source google

खीचू बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

एक कप चावल का आटा
3 कप पानी
एक छोटा चम्मच जीरा
एक छोटा चम्मच तिल
एक चौथाई चम्मच अजवाइन
आधा चम्मच हींग
दो-तीन बारीक कटे हुई हरी मिर्च
एक चम्मच अदरक
स्वादानुसार नमक
आधा चम्मच अदरक
बारीक कटे हुए धनिया पत्ती
मूंगफली तेल या घी खीचू में डालकर परोसने के लिए।

पढ़ें :- Mushroom Malai Tikka: festival season में पनीर खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें मशरूम मलाई टिक्का बनाने का तरीका

खीचू बनाने का एकदम आसान तरीका

खीचू बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे तले की कड़ाही में एक चम्मच तेल गर्म करने के लिए रखें और उसमें अजवाइन, जीरा, तिल के बीज, हरी मिर्च, अदरक और हींगडालकर अच्छे से भून लें।

अब 3 कप पानी, बेकिंग सोडा या पापड़ खार डालें, साथ ही धनिया पत्ती डालकर सभी को मिक्स करें और पानी को उबाल लें। अब चावल का आटा इस उबलते पानी में डालकर कलछी से चलाएं ध्यान रखें कि गांठ न बनें। जब मिश्रण पानी में पकाकर गाढ़ा हो जाए तो आंच बंद कर दें और एक प्लेट में निकालकर रखें।

जब मिश्रण हल्का गर्म हो तब लोई काट लें और गोल-गोल कुकिज के आकार में काट लें। अब इडली स्टीमर या कुकर में एक गिलास पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें। इडली के सांचे में तेल लगाकर सभी चावल के खीचू में सभी खीचू को 10 मिनट के लिए पकाएं। पकाने के बाद चावल के खीचू को प्लेट में निकाल लें और चटनी के साथ परोस लें। आप चाहें तो खीचू को फ्राई भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- Paneer Malai Masala: त्यौहार के इस सीजन को बनाएं और भी खास, लंच या डिनर में ट्राई करें Paneer Malai Masala की रेसिपी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...