HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Viral Video : एक्ट्रेस काट रही Birthday Cake तभी बालों में लगी आग, फिर देखें क्या हुआ

Viral Video : एक्ट्रेस काट रही Birthday Cake तभी बालों में लगी आग, फिर देखें क्या हुआ

अमेरिकी  फैशन डिजाइनर (American fashion designer) और टीवी एक्टेस निकोल रिची (TV actress Nicole Richie) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो में निकोल रिची जन्मदिन  जश्न (Nicole Richie Birthday Celebration) मना रही हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा खौफनाक हादसा (Horrific Accident) हो जाता है, जिसके बाद वह चीखने चिल्लाने लगती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । अमेरिकी  फैशन डिजाइनर (American fashion designer) और टीवी एक्टेस निकोल रिची (TV actress Nicole Richie) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो में निकोल रिची जन्मदिन  जश्न (Nicole Richie Birthday Celebration) मना रही हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा खौफनाक हादसा (Horrific Accident) हो जाता है, जिसके बाद वह चीखने चिल्लाने लगती हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निकोल रिची अपने बर्थडे का केक काट रही हैं। वह जैसे ही मोमबत्तियां बुझाने के लिए झुकती हैं, उनके बालों को आग लग जाती हैं। वह खौफ से चिल्लाने लगती हैं।

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

निकोल रिची (Nicole Richie )  के पति जोएल मैडन ने मजाक करते हुए लिखा है, ‘यह तो हॉट है.’ सिंगर कैटी पैरी ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, OMG। निकोल रिची (Nicole Richie )  रियलिटी सीरीज ‘द सिम्पल लाइफ’ से सुर्खियों में आई थीं। यह शो 2003 से 2007 तक चला था, और इसमें उनके साथ पेरिस हिल्टन भी थीं। यही नहीं, निकोल रिची दो नॉवेल भी लिख चुकी हैं और एक्टिंग के मोर्चे पर भी उन्होंने खूब काम किया है। जोएल मैडन और निकोल रिची (Nicole Richie ) की शादी 2010 में हुई थी और जोएल एक म्यूजिशन हैं। उनके दो बच्चे हैं। निकोल रिची (Nicole Richie )  लाइफस्टाइल ब्रांड हाउस हार्लो 1960 की भी संस्थापक हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...