1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS मोटर कंपनी ने लॉन्च किया अपनी शानदार स्कूटर, फीचर्स जानकर रहा जाएंगे हैरान  

TVS मोटर कंपनी ने लॉन्च किया अपनी शानदार स्कूटर, फीचर्स जानकर रहा जाएंगे हैरान  

TVS मोटर कंपनी ने आज TVS NTORQ 125 XT को लॉन्च कर दिया है। बताया ज रहा है कि इस स्कूटर में आपको कलर TFT और LCD कंसोल के साथ सेगमेंट-में पहला हाइब्रिड SmartXonnect फीचर शामिल है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। TVS मोटर कंपनी ने आज TVS NTORQ 125 XT को लॉन्च कर दिया है। बताया ज रहा है कि इस स्कूटर में आपको कलर TFT और LCD कंसोल के साथ सेगमेंट-में पहला हाइब्रिड SmartXonnect फीचर शामिल है। जोनया वेरिएंट SmartXonnect कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स भी दिया है। जो लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।

पढ़ें :- Xiaomi Electric Car : आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार , कंपनी ने साथ ही शुरू की डिलीवरी

इस स्कूटर में कंपनी ने वॉयस असिस्ट फीचर (voice assist feature) भी दिया है जो सीधे वॉयस कमांड स्वीकार कर सकता है। स्कूटर साइलेंट, स्मूद और बेहतर स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन ( Scooter silent, smooth and improved start-stop function) के साथ TVS IntelliGO टेक्नोलॉजी से लैस है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस स्कूटर में पेट्रोल की भी बचत होती है।

इस स्कूटर का उपयोग आप फूड डिलीवरी के लिए कर सकते हैं। इसमें स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है। यह फीचर पहली बार किसी स्कूटर में दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...