देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर सोमवार को जर्मनी पहुंचे थे। इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना अगला चुनावी नारा मिल गया है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया तो बर्लिन में एम पॉट्सडामर प्लाट्ज़ के थिएटर 2024 में 'मोदी वंस मोर नारे' से गूंज उठा। भारतीय समुदाय के लिए प्रधान मंत्री के घंटे भर के संबोधन में 'मोदी, मोदी', 'भारत माता की जय', 'मोदी है तो मुमकिन है', और '2024, मोदी वंस मोर' के नारे लगे थे।
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर सोमवार को जर्मनी पहुंचे थे। इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना अगला चुनावी नारा मिल गया है।
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया तो बर्लिन में एम पॉट्सडामर प्लाट्ज़ के थिएटर 2024 में ‘मोदी वंस मोर नारे’ से गूंज उठा। भारतीय समुदाय के लिए प्रधान मंत्री के घंटे भर के संबोधन में ‘मोदी, मोदी’, ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी है तो मुमकिन है’, और ‘2024, मोदी वंस मोर’ के नारे लगे थे।
Viral Video : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी को बर्लिन में मिला नया नारा pic.twitter.com/FNcJl6xZw4
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 3, 2022
हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि मैं यहां अपने बारे में या मोदी सरकार के बारे में बात करने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि पीएम को और अधिक चाहते हैं। यहां तक कि उन्होंने ‘न्यू इंडिया’ की प्रशंसा भी की।