HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उप्र: एटा में दो किसानों की जलकर मौत

उप्र: एटा में दो किसानों की जलकर मौत

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

एटा: उत्तर प्रदेश में एटा जिले के पिपहारा गांव में खेत पर बनाई गई झोपड़ी में आग लगने से दो किसानों की जलकर मौत हो गई है। यह घटना बुधवार तड़के हुई।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

आग में झुलसकर मरने वालों की पहचान कालीचरण (45) और उनके दोस्त राधेश्याम (35) के रूप में की गई। कालीचरण के बड़े भाई शिवपाल के मुताबिक, ठंड से निजात पाने के लिए इन्होंने अंगीठी जलाई थी, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। बाद में शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इनके परिवार के सदस्यों और गांव वालों का कहना है कि इन दोनों के द्वारा जलाई गई अंगीठी से झोपड़ी में आ लग गई। मामले की जांच की जा रही है। कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...