HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 World cup: विश्व कप के पहले मैच में टीम इंडिया के सामने होगी साउथ अफ्रीका की चुनौती, 15 जनवरी को होगा मुकाबला

U19 World cup: विश्व कप के पहले मैच में टीम इंडिया के सामने होगी साउथ अफ्रीका की चुनौती, 15 जनवरी को होगा मुकाबला

वेस्टइंडीज की धरती पर थोड़े ही दिनों में अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप खेला जाना है। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम यश धुल के नेतृत्व में हिस्सा लेगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की धरती पर थोड़े ही दिनों में अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप(U19 World Cup) खेला जाना है। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम यश धुल के नेतृत्व में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। अडंर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी को एंटिगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम(Stadium) पर खेला जाएगा।

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल

पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। 1988 में शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभी तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने चार बार खिताब अपने नाम किया है। भारत(India in Tournament) ने 2000, 2008, 2012 और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।

कप्तान यश, निशांत सिंधू, आराध्य यादव, मानव परख और कौशल ताम्बे के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। एक नजर डालते हैं, ग्रुप राउंड के दौरान टीम इंडिया के शेड्यूल पर-

 

पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Semi Finalists: विजय ट्रॉफी के चारों सेमी-फाइनलिस्ट टीमें हुईं तय; जानें- कब, किसके बीच होगा मुक़ाबला

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...