वेस्टइंडीज की धरती पर थोड़े ही दिनों में अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप खेला जाना है। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम यश धुल के नेतृत्व में हिस्सा लेगी।
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की धरती पर थोड़े ही दिनों में अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप(U19 World Cup) खेला जाना है। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम यश धुल के नेतृत्व में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। अडंर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी को एंटिगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम(Stadium) पर खेला जाएगा।
पिछला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। 1988 में शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभी तक 13 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने चार बार खिताब अपने नाम किया है। भारत(India in Tournament) ने 2000, 2008, 2012 और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।
कप्तान यश, निशांत सिंधू, आराध्य यादव, मानव परख और कौशल ताम्बे के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। एक नजर डालते हैं, ग्रुप राउंड के दौरान टीम इंडिया के शेड्यूल पर-