HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav cabinet meeting: फ्लोअर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान

Uddhav cabinet meeting: फ्लोअर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा देने का किया ऐलान

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, फ्लोअर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर, गुवाहाटी में रूके बागी एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वो कल मुंबई पहुंचेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav cabinet meeting: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, फ्लोअर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उधर, गुवाहाटी में रूके बागी एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से वो कल मुंबई पहुंचेंगे।

पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ देशभर में जूता मारो आंदोलन चलाएंगे, RPI चीफ रामदास अठावले की विवादित टिप्पणी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करके कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। वह कल विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वे सड़क पर उतरें। इसलिए मैं कुर्सी छोड़ रहा हूं।

 

 

पढ़ें :- आने वाले समय में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी, हम वन 'डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज' की तरफ बढ़ चुके : सीएम योगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...