1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav government crisis: शिवसेना भवन पहुंचे उद्धव और आदित्य ठाकरे, कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

Uddhav government crisis: शिवसेना भवन पहुंचे उद्धव और आदित्य ठाकरे, कार्यकारिणी की बैठक में हुए शामिल

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहां पर उठापटक जारी है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के 38 और कई निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में मौजूद हैं। इस बीच शिवसेना भवन में सीएम उद्धव ठाकरे पहुंच चुके हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहां पर उठापटक जारी है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के 38 और कई निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में मौजूद हैं। इस बीच शिवसेना भवन में सीएम उद्धव ठाकरे पहुंच चुके हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि यहां पर आदित्य ठाकरे समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं और कार्यकारिणी की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें बागी विधायकों को पार्टी से बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में चल रही सियासी खींचतान के बीच शिवसेना ने बागी नेताओं पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। संजय राउत भी बागी विधायकों पर सख्त तेवर दिखा रहे हैं। उधर, बड़ी संख्या में शिवसैनिक बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बागी विधायक के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई है।

नई पार्टी बनाएंगे शिंदे
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सियासी उल्टफेर के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। ​मीडिया रिपोर्ट की माने तो उद्धव ठाकरे के बागी होते तेवर को देखते हुए एकनाथ शिंदे नई पार्टी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है इस पार्टी का नाम ‘शिवसेना बालासाहब ठाकरे’ हो सकती है।

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...