HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चुनाव आयोग के फैसले पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा-ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेंगे और विजय हमारी होगी

चुनाव आयोग के फैसले पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा-ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेंगे और विजय हमारी होगी

शिवसेना (Shiv Sena) के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे खींचतान के बीच शुक्रवार चुनाव आयोग का बड़ा फैसला आया है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद "शिवसेना" (Shiv Sena) और पार्टी का प्रतीक "धनुष और बाण" एकनाथ शिंदे गुट  (Eknath Shinde ) के पास रहेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे खींचतान के बीच शुक्रवार चुनाव आयोग का बड़ा फैसला आया है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद “शिवसेना” (Shiv Sena) और पार्टी का प्रतीक “धनुष और बाण” एकनाथ शिंदे गुट  (Eknath Shinde ) के पास रहेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेसवार्ता की है।

पढ़ें :- Hathras News: दर्दनाक घटना के बाद आई एसडीएम की रिपोर्ट, चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

उन्होंने चुनाव आयोग के इस फैसले पर कहा कि, मैंने कहा था कि ईसीआई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले फैसला नहीं देना चाहिए। यदि विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर पार्टी का अस्तित्व तय किया जाता है, तो कोई भी पूंजीपति विधायक, सांसद खरीद सकता है और मुख्यमंत्री बन सकता है।

साथ ही कहा कि, हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) पर भी निशाना साधा। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि, शिंदे ने धनुष—बाण को चोरी किया है। शिंदे गुट को पता था कि उनके पक्ष में फैसला आयेगा। साथ ही कहा कि ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेंगे और विजय हमारी होगी।

 

पढ़ें :- नारेबाजी, हो-हल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना...यही उनके नसीब में लिखा है...पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...